कॉर्न फेस्टिवल के अंतर्गत पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी हुये सम्मानित


प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के मुख्य आतिथ्य में गत दिनों संपन्न दो दिवसीय राज्य स्तरीय कॉर्न फेस्टिवल के अंतर्गत गत दिवस “कॉर्न सिटी” विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को समापन समारोह में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंग नागेश ने प्रोत्साहन राशि, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । उल्लेखनीय है कि कॉर्न फेस्टिवल की पूर्व गतिविधियों के अंतर्गत 7 दिसंबर को जिले के सभी 4 हजार 792 शासकीय व अशासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिये “कॉर्न सिटी” विषय पर एक साथ पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें जिले के 2 लाख 75 हजार से भी अधिक विद्यार्थियों ने सहभागिता कर जिले का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवा कर जिले का गौरव बढ़ाया है। जिले का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने पर कॉर्न फेस्टिवल कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह में वर्ल्ड रिकार्ड बुक के साउथ एशिया प्रभारी श्री आलोक कुमार ने मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ को वर्ल्ड बुक रिकार्ड का प्रमाण पत्र सौंपने पर मुख्यमंत्री श्री नाथ ने इसे जिले ही नहीं बल्कि प्रदेश और देश की उपलब्धि निरूपित किया ।   
जिला स्तरीय विजेता प्रतिभागी- समापन समारोह में कॉर्न थीम पेंटिंग प्रतियोगिता में जिला स्तर पर सनब्राइट कान्वेंट सिंगोडी की कक्षा 10वीं की छात्रा कुमारी कशिश उईके को प्रथम, निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल के कक्षा 10 वीं के छात्र श्री सहिल लोट को व्दितीय और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लावाघोघरी की कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा कुमारी राधिका सार्वे को तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमश:  5 हजार 100 रुपये, 3 हजार 100 रुपये और 2 हजार 100 रुपये की पुरस्कार राशि, प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदाय किये गये ।
विकासखंड स्तरीय विजेता प्रतिभागी- इसी प्रकार प्रत्येक विकासखंड स्तर पर प्रथम, व्दितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी क्रमशः 3 हजार रुपये, 2 हजार रुपये एवं एक हजार रुपये की राशि, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसमें विकासखंड छिन्दवाड़ा से निर्मला अंग्रेजी मीडियम स्कूल के कक्षा दसवीं के छात्र सहिल लोट को प्रथम, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा की कक्षा 12वीं की छात्रा कुमारी डॉली सूर्यवंशी को व्दितीय और संत जोसेफ स्कूल छिंदवाड़ा के कक्षा दसवीं के छात्र देव कुमार झनझोट को तृतीय, परासिया से हायर सेकेंडरी स्कूल झुर्रेमाल की कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा कुमारी अमृता को प्रथम, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरेठ के कक्षा बारहवीं के छात्र श्री नमन मालवीय को व्दितीय और शासकीय अ.अ.माध्यमिक विद्यालय परासिया की कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा कुमारी ईशा तिवारी को तृतीय, अमरवाड़ा से सनब्राइट कॉन्वेंट सिंगोडी की कक्षा 10वीं की छात्रा कुमारी कशिश उईके, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खिरेटी के कक्षा बारहवीं के छात्र श्री प्रवेश हार को व्दितीय और शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अमरवाड़ा के कक्षा सातवीं के छात्र श्री गुरु प्रसाद यादव को तृतीय, हर्रई से प्रथम स्थान शासकीय बालक माध्यमिक शाला हर्रई के कक्षा आठवीं के छात्र श्री रोहित कहार को प्रथम, शासकीय माध्यमिक शाला साजवा के कक्षा आठवीं के छात्र श्री युवराज यादव को व्दितीय और शासकीय माध्यमिक शाला भैंसाकला के कक्षा सातवीं के छात्र श्री शंकरिया उईके को तृतीय तथा जुन्नारदेव से शासकीय माध्यमिक शाला गोप के कक्षा आठवीं के छात्र श्री संजू कुमरे को प्रथम, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाम्हनवाड़ा के कक्षा बारहवीं के छात्र श्री प्रवीण चौहान को व्दितीय और शासकीय माध्यमिक शाला आंकिया की कक्षा आठवीं की छात्रा कुमारी देवकी उईके को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया । 
 इसी प्रकार विकासखंड चौरई से शासकीय माध्यमिक शाला झिलमिली की कक्षा आठवीं की छात्रा कुमारी महिमा माहोरे को प्रथम, शासकीय बालक माध्यमिक शाला चौरई की कक्षा सातवीं की छात्रा कुमारी संयुक्ता यादव को व्दितीय और शासकीय माध्यमिक शाला औरिया के छात्र श्री आयुष वर्मा को तृतीय, बिछुआ से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खामारपानी के कक्षा बारहवीं के छात्र श्री पंकेश भलावी को प्रथम, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खमारपानी के कक्षा 11वीं के छात्र श्री रंजीत मर्सकोले को व्दितीय और शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बिछुआ की कक्षा आठवीं की छात्रा कुमारी काजोल चोपड़े को तृतीय, सौसर से शासकीय माध्यमिक शाला बोरगांव की कक्षा आठवीं की छात्रा कुमारी पूर्णिमा जांबुलकर को प्रथम, क्वीन मैरी हायर सेकेंडरी स्कूल सौसर के कक्षा नौवीं की छात्रा कुमारी पलक रहेकवार को व्दितीय और कैलाशपति सिंघानिया विद्यालय बोरगांव की कक्षा दसवीं की छात्रा कुमारी रिया साहू को तृतीय, तामिया से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजौरी के कक्षा बारहवीं के छात्र श्री हरिनारायण को प्रथम, शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय तामिया के कक्षा बारहवीं के छात्र श्री प्रतीक उईके को व्दितीय और रेडिएंट पब्लिक स्कूल तामिया की कक्षा नौवीं की छात्रा कुमारी श्रेया बातरी को तृतीय, मोहखेड़ से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लावाघोघरी की कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा कुमारी राधिका सार्वे को प्रथम, शासकीय माध्यमिक शाला प्रधानघोघरी की कक्षा छठवीं की छात्रा कुमारी संस्कृति मरावी को व्दितीय और नवीन उत्कर्ष पब्लिक स्कूल सांवरी बाजार के कक्षा आठवीं के छात्र श्री अंकुश राघुवे को तृतीय तथा पांढुर्णा से एल.एफ.एस.पांढुर्णा की कक्षा छठवीं की छात्रा कुमारी जिया रेवतकर को प्रथम, शासकीय माध्यमिक शाला खैरीपैका की कक्षा छठवीं की छात्रा कुमारी दीक्षा डोबले को व्दितीय और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी की कक्षा 12वीं की छात्रा कुमारी पूनम बडनगरे को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।  
 इस प्रतियोगिता में अपने हुनर का बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों का उत्साहवर्ध्दन करने के लिए उनकी पेंटिंग का प्रदर्शन कॉर्न फेस्टिवल आयोजन स्थल पुलिस ग्राउंड के सांस्कृतिक डोम में भी किया गया । पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में जिला शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक श्री जी.एल. साहू सहित अन्य अधिकारीगण, पत्रकार और छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।