कंडम वाहनों की नीलामी से मिला 54.26 लाख रूपये का राजस्व


प्रमुख सचिव परिवहन एवं परिवहन आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा के मार्गनिर्देशन में गत दिवस छिन्दवाड़ा में म.प्र.राज्य सडक परिवहन निगम के 52 कंडम वाहनों की नीलामी कार्यवाही संपन्न हुई। इन वाहनों की नीलामी से 54.26 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
       अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री सुनील शुक्ला ने बताया कि निष्पादन समिति एवं निविदाकारों के समक्ष खोली गई निविदा में ऑफसेट  मूल्य से अधिक तय बोली प्राप्त होने पर वाहिद इंटरप्राईजेस जबलपुर के पक्ष में निविदा स्वीकृत की गई। इसके पूर्व नीलामी से विभाग को 22 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ था। निष्पादन कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश  शाही की अध्यक्षता में कार्यपालन यंत्री विद्युत यांत्रिकी, कोषालय अधिकारी, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन, राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और संभागीय प्रबंधक(SRTC) उपस्थित थे।