शहर को सुंदर बनाने नगर निगम लगातार प्रयासरत है शहर में जगह-जगह सेल्फी पाइंट बनाए जा रहे है लेफ्ट टर्न को सुंदर व व्यवस्थित किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर नगर निगम सड़कों के बाजू के फुटपाथ का भी सौंदर्यीकरण कर रहा है। कलेक्ट्रेट के समीप जवाहर कन्या शाला से लगे फुटपाथ पर नगर निगम कबाड़ के समान से लोगों के बैठने के लिए व्यायवस्था कर रहा हैं लोहे की टंकी को काटकर सोफे नुमा आकृर्ति बनाई गई है जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन रही है।
कबाड़ के समान से नगर निगम कर रहा शहर का सौंदर्यीकरण