कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में रबी सीजन के साथ ही जिले में विद्युत की समस्याओं के निराकरण के संबंध में विभागीय अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई । बैठक में मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. श्री संजय श्रीवास्तव, विधायक सर्वश्री सोहन वाल्मीक, सुजीत चौधरी, निलेश उईके और विजय चौरे, जनपद पंचायत परासिया के अध्यक्ष श्री रईस खान, नगर परिषद न्यूटन चिखली के अध्यक्ष श्री हेमंत राय, पूर्व विधायक श्री दीपक सक्सेना, म.प्र.बार एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष श्री गंगाप्रसाद तिवारी, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष श्री अमित सक्सेना, अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश शाही, एस.डी.एम. श्री अतुल सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री इच्छित गढ़पाले तथा म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सी.ई., एस.ई., सभी कार्यपालन व कनिष्ठ अभियंता उपस्थित थे ।
बैठक में कलेक्टर डॉ.शर्मा ने निर्देश दिये कि रबी सीजन में गेहूं की फसल के लिये तथा घरेलू बिजली आपूर्ति पर्याप्त रूप से सुनिश्चित करें । जो ट्रांसफार्मर खराब है, उन्हें तत्काल बदले और जहां क्षमता वृध्दि की आवश्यकता है वहां क्षमता वृध्दि करें । खराब ट्रांसफार्मर 3 दिनों में बदलें यदि नहीं बदल पाते है तो उसका समुचित कारण बताये अन्यथा निलंबन की कार्यवाही की जायेगी । जहां आवश्यकता है वहां केबल बदलने की कार्यवाही करें । उन्होंने निर्देश दिये कि जिले में स्थायी ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करें और किराये के ट्रांसफार्मर बिल्कुल नहीं रखें । इस कार्य को चुनौती के रूप में लेकर एक माह में सारी व्यवस्था सुनिश्चित कर आम जनता की समस्याओं का तत्काल समाधान करें । जो विद्युत ठेकेदार काम में लापरवाही बरत रहे है उन्हें ब्लेक लिस्टेट करें और कार्य में गुणात्मक सुधार करें । उन्होंने कहा कि ओव्हरलोड के कारण ट्रांसफार्मर जलने से किसान की फसल का नुकसान होता है, इस बात को संवेदनशीलता के साथ देखे और किसानों की हर संभव मदद करें । बैठक में विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के संबंध में सुझाव दिये । बैठक में क्षेत्र में समुचित विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये संबंधित विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की गई है । कलेक्टर डॉ.शर्मा ने कहा कि बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में कही लापरवाही न करें ।
जिले में विद्युत की समस्याओं के निराकरण के संबंध में बैठक संपन्न