जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह नागेश की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वर्तमान तिमाही की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश शाही, भारतीय रिजर्व बैंक के प्रबंधक डॉ.चक्रपाल सिंह, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री मेहेर कुमार पाणिग्रही, नाबार्ड बैंक के जिला विकास प्रबंधक श्री सलिल झोकरकर, अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री एन.ए.रावल, उप संचालक कृषि श्री जे आर हेड़ाऊ, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री उइके, विभिन्न बैंकों के प्रबंधक व को-ऑर्डिनेटर एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नागेश ने कहा कि स्वरोजगार संबंधी सभी योजनाओं में 15 दिसंबर तक शत-प्रतिशत प्रकरण निराकृत करें । उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिले यह हम सभी की सम्मिलित जिम्मेदारी है। सभी लोगों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचायें और उन्हें लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित करें। संबंधित विभाग गुणवत्तापूर्ण प्रकरण ही बैंकों को भेजना सुनिश्चित करें। बैंक शाखा प्रबंधक अनावश्यक रूप से प्रकरणों को लंबित नहीं रखें । यदि कोई प्रकरण गुणवत्तापूर्ण नहीं लगता है, तो उसे समय पर वापस कर दें। बिना किसी ठोस कारण के प्रकरणों को अस्वीकृत नहीं करें। उन्होंने कहा कि स्व-सहायता समूह ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिये स्व-सहायता समूहों को प्रोत्साहित करें। एनआरएलएम और एसआरएलएम के प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निराकृत करें। उन्होंने अभी तक स्वीकृत सभी प्रकरणों में शत-प्रतिशत राशि वितरण अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये ।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नागेश ने कहा कि वर्तमान में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप इन प्रकरणों के वितरण के साथ-साथ यह भी आवश्यक है कि पिछले वर्षों में वितरित प्रकरणों की वर्तमान स्थिति से अद्यतन रहा जाए। समय-समय पर पुराने हितग्राहियों से संपर्क करें और देखें कि उनकी आजीविका और आर्थिक स्तर में क्या परिवर्तन परिलक्षित हो रहे हैं। यह भी सुनिश्चित करें कि किसी एक ही व्यक्ति या एक ही परिवार के लोगों को बार-बार योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा हो, सभी जरूरतमंदों तक शासन की योजनाओं की पहुंच होना चाहिये । बैठक में जिले के बैंकों में अग्रिम जमा अनुपात वार्षिक साख योजना वर्ष 2019-20, सी.डी. अनुपात, बैंकिंग नेटवर्क, फसल ऋण लक्ष्य उपलब्धि की भी विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री रावल द्वारा सभी को पिछली तिमाही बैठक में लिये गये निर्णय एवं दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री उइके द्वारा विभिन्न शासकीय योजनाओं में प्रगति की विभागवार एवं योजनावार जानकारी प्रस्तुत की गई।
जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न