जिला प्रशासन और नगर निगम  के अमले द्वारा निरंतर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है |

 



 अतिक्रमण हटाने के लिए चलाई जा रही मुहिम में आज भूमाफिया विजय श्रीवास्तव पिता श्री 
विश्वनाथ श्रीवास्तव निवासी मकान नंबर 22 ऋषि ईस्ट सिटी ऋषिपुरम अवधपुरी भोपाल द्वारा अवधपुरी एवं अन्य स्थानों पर अवैध रूप से जमीन पर कब्जा कर दुकानों एवं मकानों का निर्माण किया गया था| जिला प्रशासन एवं नगर निगम अमले के अतिक्रमण दस्ते द्वारा अवधपुरी में अवैध रूप से निर्मित की गई दुकानों को ध्वस्त किया गया |


 इसी प्रकार आज निगरानीशुदा व कुख्यात जुआरी व सटोरी लाखन सिंह राजपूत पिता हरि सिंह राजपूत उम्र 40 वर्ष निवासी मकान नंबर 10 शताक्षी गार्डन खजूरी कला थाना अवधपुरी भोपाल के छोला क्षेत्र में बने अवैध निर्माण को पुलिस, प्रशासन व नगर निगम की टीम द्वारा आज तोड़ा गया।


 इसी प्रकार  निशातपुरा क्षेत्र में बेस्ट प्राइस के पास धीरेंद्र पिता मनोज उर्फ मन्नू ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था जिसपर कबाड़े की दुकान का संचालन हो रहा था | इस अतिक्रमण को भी  जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा  अतिक्रमण मुक्त कराया गया| 


उल्लेखनीय है कि धीरेन्द्र और मनोज उर्फ मन्नू आपराधिक प्रवत्ति के लोग है जिन पर जिला बदर की कार्यवाही पूर्व में हो चुकी है |