जिला अस्पताल में भर्ती व जांच शुल्क बढ़ाने का विरोध

जिला अस्पताल में भर्ती से लेकर ह प्रकार की जांच के लिए रोगी कल्याण समिति द्वारा शुल्क बढ़ा दिए गए है। जिसके बाद गुरुवार से नई दर लागू कर दी गई। इधर शुल्क बढ़ाए जाने को लेकर शहर के अधिकांश लोगों ने विरोध किया है। इसको लेकर कलेक्टर और सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपकर शुल्क पूर्ववत करने की मांग की है।


मेडिकल कॉलेज की सुविधाएं मिलने के बाद जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ते जा रही है। जहां रोजाना ओपीडी की स्थिति 800 से 1 हजार तक तक पहुंच गई है। वहीं भर्ती मरीजों की संख्या भी रोजाना करीब 100 पार होती जा रही है। इस बीच गुरुवार से रोगी कल्याण समिति द्वारा संचालित होने वाले ओपीडी, आईपीडी सहित विभिन्ना प्रकार की जांच के शुल्क भी बढ़ा दिया है। रोगी कल्याण समिति द्वारा बढ़ाई गई दर के बाद अब मरीज को भर्ती से लेकर हर प्रकार की जांच के लिए फीस देना होगा। जबकिपहले भर्ती से लेकर जांच कम फीस में हो जाती थी। लेकिन करीब 300 रुपए से अधिक फीस बढ़ाएं जाने पर लोगों में खासी नाराजगी है तो कुछ युवाओं में राष्ट्रवादी संघ के संयोजक संदीप सिंह चौहान के नेतृत्व में कलेक्टर डा. श्रीनिवास शर्मा और सिविल सर्जन डॉ.पी कौर गोगिया को ज्ञापन सौंपा और शुल्क न बढ़ाने की मांग की गई।