प्रति मंगलवार होने वाली जनसुनवाई के तारतम्य में आज अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश शाही को जिले से आये शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये 168 आवेदन प्रस्तुत किये। आज जनसुनवाई में मुख्य रूप से बी.पी.एल. की सूची में नाम जोड़ने, आर्थिक सहायता देने, पट्टा बनाने, पेंशन दिलाने, स्नातक परीक्षा में सम्मिलित होने आदि के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये गये।
जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्राम राजोला की सितारा बी ने प्रधानमंत्री आवास बनाने, छिन्द वाडा के श्री गुलाब ने किसान सम्मारन निधि योजना का लाभ दिलाने, छिन्दवाडा के श्री कांशीराम लिल्हाबरे ने घर जाने का बंद रास्ताा खुलवाने, ग्राम लीखावाडी के श्री विक्रम विश्व कर्मा ने दस्ता्वेजों की जांच करने और जानकारी देने, ग्राम उमरडोह की श्रीमती जिया बाई और अन्य व्यक्तियों ने अवैध कब्जां हटाने, ग्राम बोरगांव की श्रीमती गायत्री चौरासे ने अनुकम्पाअ नियुक्ति दिलाने, ग्राम काराबोह के श्री रमेश धुर्वे ने कब्जाी दिलाने, ग्राम इकलबिहरी की श्रीमती रमता बाई ने राजस्व अभिलेख दुरूस्तब करने और श्री मधु मोहन ने अंजनी जलाशय नहर निर्माण की मुआवजा राशि दिलाने आदि से संबंधित आवेदन पत्र आज जनसुनवाई के दौरान दिये। अतिरिक्त कलेक्टर श्री शाही ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तत्परता के साथ समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण करें। इस दौरान अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।