यूं तो आकाश में उड़ने की चाहत हर किसी की होती है, लेकिन सभी के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं होती। ऐसे लोगों के लिए हॉट एयर बैलून जैसे एडवेंचर उनके सपनों को पूरा करने में बड़े उपयोगी साबित होते हैं। कॉर्न फेस्टिवल 2019 के अंतर्गत आयोजित हॉट एयर बैलून एडवेंचर भी शहरवासियों के सपनों को पूरा कर रहा है जिसे लेकर पूरे शहर में उत्साह का माहौल है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ एवं जिले के सांसद श्री नकुल नाथ की प्रेरणा से कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा के मार्गदर्शन और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं कॉर्न फेस्टिवल के नोडल अधिकारी श्री गजेंद्र सिंह नागेश के निर्देशन में 15 और 16 दिसंबर को पुलिस ग्राउंड छिन्दवाड़ा में राज्य स्तरीय कॉर्न फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। इस फेस्टिवल में जन समुदाय को बड़ी संख्या में शामिल करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तरह-तरह के नवाचार तथा गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। पिछले दिनों जहां पेंटिंग प्रतियोगिता में लगभग 2 लाख 75 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने पेंटिंग बनाककर जिले का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सुनिश्चित कर लिया है, वही गत दिवस कॉर्न बेस्ड फूड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने मक्का आधारित तरह-तरह के स्वादिष्ट और लजीज व्यंजन बनाए। इसी कड़ी में 9 दिसंबर से पुलिस लाइन ग्राउंड में हॉट एयर बैलून एडवेंचर का आयोजन किया जा रहा है जिसे लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। जिले के लिए यह पहला अवसर है जब इस तरह की गतिविधि जिलेवासियों को देखने मिल रही है और वह भी पूरी तरह नि:शुल्क । यह एडवेंचर 11 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा जिसमें शहरवासियों को हॉट एयर बैलून से प्रातः 6 बजे से शाम 7 बजे तक नि:शुल्क हवाई यात्रा कराई जा रही है। इसे देखने और इस एडवेंचर का लुत्फ उठाने बड़ी संख्या में लोग पुलिस ग्राउंड पहुंच रहे हैं और मुख्यमंत्री श्री नाथ, सांसद श्री नकुल नाथ और जिला प्रशासन को धन्यवाद दे रहे हैं।
हॉट एयर बैलून एडवेंचर को लेकर छिंदवाड़ा नगर वासियों में खासा उत्साह