मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के महत्वकांक्षी व जनकल्याणकारी योजना 'आपकी सरकार आपके द्वार' के अंतर्गत आज प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुखदेव पांसे के मुख्य आतिथ्य में विकासखंड पांढुर्णा के ग्राम तिगांव में शिविर संपन्न हुआ । कार्यक्रम के दौरान जहां क्षेत्रीय विधायक श्री निलेश उईके, पूर्व विधायक श्री जतन सिंह उईके, श्री जगन देशमुख सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे, वहीं जिला प्रशासन की ओर से पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गजेन्द्र सिंह नागेश, अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश शाही, एस.डी.एम. श्री सी.एल.पटेल सहित सभी जिला और जनपद पंचायत स्तरीय अधिकारी व आम नागरिक उपस्थित थे। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तर के सभी अधिकारियों ने प्रात: के समय जिला मुख्यालय से एक साथ बस से चिन्हित ग्रामों और शिविर स्थल के लिये प्रस्थान कर चिन्हित ग्राम सावजपानी, भूली और मोरडोंगरी पहुंचे और ग्राम पंचायत में सभाकर आम जनों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किय।
प्रभारी मंत्री श्री पांसे ने इस अवसर पर कहा कि लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये प्रदेश सरकार ने 'आपकी सरकार आपके द्वार' ऐतिहासिक योजना शुरू की है। अब लोगों को अपनी समस्या के निराकरण के लिये परेशान नहीं होना पडेगा। इस शिविर के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं का तुरंत ही निराकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि एक जमाना था जब लोग अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये बस में बैठकर अधिकारियों के पास आते थे, अब सभी अधिकारी उनके ही गांव में आकर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निराकरण कर रहे है। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों की सभी समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जायेगा और जिन आवेदनों का निराकरण तत्काल संभव नहीं है उसके लिये समय सीमा निर्धारित कर उनका निराकरण किया जायेगा। उन्होंने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे समय सीमा में ग्रामीणों के आवेदनों और उनकी समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करें। प्रभारी मंत्री ने बताया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ जनसमस्याओं को प्राथमिकता से निराकरण करते है। उन्होंने बताया कि पानी की समस्या के निराकरण के लिये छिन्दवाड़ा में प्रदेश में सर्वाधिक काम हुआ है साथ ही अन्य विकास कार्य भी तेजी से हो रहे है। वचन पत्र अनुसार जन कल्याण के सभी कार्य किये जा रहे है। शिविर में प्राप्त सभी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।
प्रभारी मंत्री श्री पांसे ने कहा कि कोई भी व्यक्ति का व्यक्तिगत तथा सार्वजनिक समस्या का समाधान किया जायेगा उन्हें आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में निराश नहीं होने दिया जायेगा। प्रदेश का नेतृत्व छिन्दवाड़ा के द्वारा किया जा रहा है। अब छिन्दवाड़ा के प्रत्येक गांव का विकास होगा। शिविर के दौरान उन्होंने 20 हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका, 5 हितग्राहियों को खसरा किस्तबंदी, 9 हितग्राहियों को बीपीएल कार्ड, 3 हितग्राहियों को ग्रीन कार्ड, 14 विद्यार्थियों को सायकल, 48 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र और लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 32 लाडलियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। साथ ही आचार्य विद्यासागर डेयरी योजना के अंतर्गत ग्राम तिगांव के श्री मयूर चोपड़े को 1.50 लाख रूपये और पांढुर्णा के श्री प्रमोद अंबरते को एक लाख 6 हजार 250 रूपये की अनुदान राशि के स्वीकृति आदेश प्रदाय किये गये।
ग्राम तिगांव में शिविर के दौरान विभिन्न विभागों की 820 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें से 205 प्रकरणों का निराकरण तुरंत किया गया। अन्य समस्याओं का निदान शीघ्र ही किया जायेगा। शिविर के दौरान प्राप्त आवेदनों और विभिन्न समस्याओं के निराकरण की जानकारी संबंधित अधिकारी द्वारा मंच पर आकर प्रभारी मंत्री और जिला प्रशासन के साथ ही आम जन को दी गई। शिविर में मुख्यत: नामांकन, बंटवारा, राजस्व अभिलेख दुरूस्त करने, गैस कनेक्शन, जाति प्रमाण पत्र, बी.पी.एल. में नाम जोड़ने, पेंशन, आवासीय पट्टा, प्रधानमंत्री आवास, सड़क, स्थानंतरण, भवन निर्माण, पानी की स्थाई व्यवस्था करने, फसल क्षति का मुआवजा देने, प्रसूति सहायता आदि की समस्यायें प्राप्त हुई।
इसके पूर्व ग्राम सावजपानी, भूली और मोरडोंगरी ग्राम पंचायत में जिला अधिकारियों द्वारा शिविर कर वहां की स्थानीय समस्याओं को सुना गया, उनके आवेदन लिये गये और तुरंत ही उनका निराकरण किया गया। शिविर के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मध्यान्ह भोजन, स्कूल चले हम अभियान, खेल सामग्री, खेल मैदान, प्रधानमंत्री आवास, राशन दुकान खुलने व राशन मिलने, पात्रता पर्ची, मनरेगा के कार्य, नामांकन, बंटवारा, फौती नामांतरण, राजस्व रिकार्ड दुरूस्त करने, शाला में प्रवेश, पानी की समस्या, टीकाकरण, आवासीय पट्टा, सड़क, सी.सी.रोड, आयुर्वेदिक चिकित्सक, बिजली, पानी आदि के संबंध में पूछा गया और इससे संबंधित समस्याओं का तुरंत ही निराकरण किया गया। शिविर में क्षेत्रीय विधायक श्री निलेश उईके व पूर्व विधायक श्री जतन उईके ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुये सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुये कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसमें प्राप्त सभी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा । सभी के आवेदन पंजीबध्द किये गये है जिन आवेदनों का तुरंत निराकरण हो सकता है उनका तुरंत निराकरण किया जायेगा और जिनका शिविर में निराकरण नहीं हो पाया है उन आवेदनों का समय सीमा में निराकरण किया जायेगा।
ग्राम तिगांव में ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम संपन्न चिन्हित ग्रामों और शिविर में आम जन की समस्याओं का हुआ त्वरित निराकरण