म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को स्व-रोजगार के माध्यम से सुदृढ़ और आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है । इस मिशन के अंतर्गत जिले के आदिवासी विकासखंड बिछुआ के ग्राम खमारपानी की शान्ति स्व-सहायता समूह की महिला सदस्य श्रीमती अनिता तोमर स्व-रोजगार के क्षेत्र में कार्य करते हुये आर्थिक रूप से सक्षम होने के साथ ही निरंतर आत्म-निर्भर होती जा रही है । आय का साधन मिल जाने से श्रीमती अनिता तोमर का आत्म-विश्वास बढ़ा है और एक नई आर्थिक गतिविधि प्रारंभ करने से उनके आर्थिक और सामाजिक जीवन में सुधार आ गया है जिससे उनका परिवार अत्यंत प्रसन्न है।
ग्राम खमारपानी की श्रीमती अनिता तोमर अपने परिवार के भरण-पोषण और लालन-पालन के लिये परेशान रहती थी, उन्हे परिवार के लिये कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ता था । पर्याप्त संसाधन की कमी और पूंजी का अभाव था । अपने गांव और आस-पास के गांवों में रोजगार का स्थायी साधन नहीं होने से वे हमेशा चिंतित रहती थी । ऐसे समय में छिन्दवाड़ा जिले में कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गजेंद्र सिंग नागेश के मार्गनिर्देशन में कार्य कर रहा म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन श्रीमती अनिता तोमर के जीवन में एक नया सवेरा लेकर आया । मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती रेखा अहिरवार, संचार प्रभारी जिला प्रबंधक श्री संजय कुमार डेहरिया और विकासखंड प्रबंधक श्री सुनील कुमार मिश्रा ने जब श्रीमती अनिता तोमर को स्व-सहायता समूह गठित कर अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करने की सलाह देने के साथ ही समूह के माध्यम से संचालित की जाने वाली आर्थिक गतिविधियों के संबंध में विस्तार से बताया तो उन्हे ऐसा लगा जैसे अब उनकी सारी परेशानियां दूर हो जायेंगी और वे आर्थिक रूप से सक्षम हो सकेंगी। उन्होंने 10 महिला सदस्यों के साथ मिलकर अपना स्व-सहायता समूह तैयार किया और मिशन से आर्थिक सहायता लेकर सिलाई मशीन से कपडे सिलने का कार्य प्रारंभ किया । इसके लिये उन्होंने आर-सेटी में बैंक मित्र का प्रशिक्षण भी प्राप्त किया । मिशन के सहयोग से उन्हें कठिन और जरूरत के समय में प्रशिक्षण और अन्य आवश्यक जानकारी प्राप्त हो सकी। समूह की अन्य आर्थिक गतिविधियों में सक्रिय रहने से उनकी मासिक आय अब एक हजार 500 रूपये से बढ़कर 5 हजार रूपये हो गई है । इससे वह अब बच्चों का पालन-पोषण अच्छे से कर पा रही हैं । उनकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति सुदृढ़ हुई है और उनके जीवन में बदलाव आने लगा है । वे समूह की अन्य महिला सदस्यों को भी स्व-रोजगार के माध्यम से अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिये प्रेरित कर रही हैं । साथ ही उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ को धन्यवाद दिया है ।
ग्राम खमारपानी की श्रीमती अनिता तोमर के परिवार की आर्थिक स्थिति में आया सुधार