एक लॉट/बैच के अमानक उर्वरक का जिले में क्रय,  विक्रय, भंडारण एवं स्थानांतरण प्रतिबंधित

 


उप संचालक कृषि द्वारा गुरैया मंडी छिंदवाड़ा के मेसर्स मां जगदंबा खाद बीज भंडार से प्राप्त मेसर्स मौजेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम हरियाणा की कंपनी के लॉट/बैच पी के डी:01/19 का उर्वरक का नमूना विश्लेषण में अमानक स्तर का पाए जाने पर जिले में इस उर्वरक के क्रय-विक्रय, भंडारण एवं स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है।