भोपाल में डेंगू को खत्म करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है आज भी शहर के अधिकतर डेंगू प्रभावित क्षेत्रो में दवाई और एन्टी मच्छर फोंगिंग की कार्रवाई जारी रही जिन जगहों पर कभी डेंगू से पीड़ित मरीज पाए गए है उन क्षेत्रों पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है सुरक्षा की दृष्टि उन जगहों और घरो में पुनः धुँआ कराया गया है ।
नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने बरखेड़ा पठानी, मोहीनी होम, पिपलिया, अमराई बाग, शर्मा कॉलोनी, मजदूर नगर, राजकुमार कैंसर हॉस्पिटल क्षेत्र, बाग सेवनिया, अलकापुरी, और रेलवे कॉलोनी आदि जगहों और घरो में पुनः डेंगू लार्वा की जाँच की गई और डेंगू ,मेलरिया से सुरक्षा के लिये दवाई और धुँआ फिर से कराया गया है ।
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि आज भी शासकीय अस्पतालों की लेब में 320 से अधिक बुखार के मरीजों से रक्त लेकर रक्त पट्टिका की जांच की गई है जिसमें मेलरिया और डेंगू नहीं मिला है ।
डेंगू के खात्मे के लिये युद्ध जारी