म.प्र.ऊर्जा विकास निगम द्वारा निगम की छिन्दवाड़ा शाखा द्वारा आज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिन्दवाड़ा में 'वर्तमान में ऊर्जा संरक्षण प्रबंधन आवश्यक है' विषय पर विद्यार्थियों के लिये वाद-विवाद प्रतियोगिता संपन्न हुई । जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद चौरागढ़े के विशेष मार्गदर्शन में संपन्न इस प्रतियोगिता में जिला मुख्यालय की 12 शालाओं के 24 विद्यार्थियों द्वारा सहभागिता की गई । कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री चौरागढ़े द्वारा पक्ष और विपक्ष के प्रथम, व्दितीय और तृतीय विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार भी वितरित किये गये ।
जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी श्री सुनील गेहुंखेड़कर ने बताया कि वाद-विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा कुमारी आकृति शुक्ला ने प्रथम, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक नवीन जवाहर विद्यालय के छात्र श्री लावेश निमजे ने व्दितीय और शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला नोनिया करबल की छात्रा कुमारी हिमांशु भारती ने तृतीय तथा विपक्ष में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा कुमारी डॉली सूर्यवंशी ने प्रथम, शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा कुमारी मयूरी गढ़ेवाल ने व्दितीय और एस.ए.एफ.शाला की छात्रा कुमारी आयशा खान ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया । प्रतियोगिता में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भौतिक शास्त्र के प्रोफेसर डॉ.जी.व्ही.ब्रम्हे, शासकीय महिला पॉलिटेक्निक के प्राचार्य डॉ.आलोक यादव और उच्च माध्यमिक शिक्षक डॉ.श्रीमती अनिता ठाकरे ने निर्णायक के रूप में अपनी सहभागिता की। कार्यक्रम को सफल बनाने में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री आई.एम.भीमनवार, श्री संजय मोहाड़ व श्री सुशील चौरसिया तथा निगम के सर्वश्री जे.एस.मार्को, सोहन सिंह पवार व मोहन बेलवंशी का विशेष योगदान रहा । अंत में जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी श्री गेहुंखेड़कर ने आभार व्यक्त किया ।
छिन्दवाड़ा में 'वर्तमान में ऊर्जा संरक्षण प्रबंधन आवश्यक है' विषय पर विद्यार्थियों के लिये वाद-विवाद प्रतियोगिता संपन्न