छिंदवाड़ा जिले की सम्भाव्यतायुक्त ऋण योजना वर्ष 2020-21 का विमोचन

 



जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेंद्र सिंह नागेश व्दारा जिले की नाबार्ड व्दारा तैयार वर्ष 2020-21की सम्भाव्यतायुक्त ऋण योजना का विमोचन आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा एवं परामर्शदात्री समिति की बैठक में हुआ । बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश शाही, भारतीय रिजर्व बैंक के प्रबंधक डॉ.चक्रपाल सिंह, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री मेहेर कुमार पाणिग्रही, नाबार्ड बैंक के जिला विकास प्रबंधक श्री सलिल झोकरकर, अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री एन.ए.रावल, उप संचालक कृषि श्री जे.आर. हेड़ाऊ, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री उइके, विभिन्न बैंकों के प्रबंधक व को-ऑर्डिनेटर एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।   
  बैठक में जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड श्री झोकरकर ने बताया कि विगत वर्षो के सकारात्मक ट्रेंड्स को देखते हुए भारत सरकार व राज्य शासन की प्राथमिकताओं, बुनियादी ढांचे में मौजूदा संभावित सुधार, पिछले आधार स्तरीय ऋण प्रवाह, वित्तमान यूनिट लागत में संशोधन और विभिन्न सब्सिडी योजनाओं को ध्यान में रखते हुए नाबार्ड व्दारा छिंदवाड़ा जिले की वर्ष 2020-21 की प्राथमिकता क्षेत्र के लिए ऋण संभाव्यता का आकलन किया गया है। प्राथमिकता क्षेत्र के अंतर्गत संस्थागत ऋण के माध्यम से वित्तपोषण के लिये 4531.60 करोड़ रूपये की ऋण संभाव्यता का आकलन किया गया है जो पिछले वर्ष के 3935.04 करोड़ रूपये की तुलना में 15.16 प्रतिशत अधिक है। विभिन्न क्षेत्रों के अंतर्गत संभाव्यता में 2584.87 करोड रूपये का फसल ऋण, 912.91 करोड़ रूपये का कृषि में निवेश के अंतर्गत जल संसाधन, भूमि विकास, कृषि मशीनीकरण, वानिकी, डेयरी विकास, कुक्कुट, भेड़, बकरी, सुकर, मत्स्य पालन और अन्य गतिविधियों के ऋण तथा 346.56 करोड़ रूपये का एम.एस.एम.ई. ऋण शामिल है । नाबार्ड की जिले में की गयी कुछ सफल पहलों जैसे ग्रामीण युवाओं के रोजगारोन्मुखी कौशल उन्नयन के लिये अशोक लीलेंड इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राईविंग ट्रेनिंग एवं रिसर्च सेंटर के साथ मिलकर 150 युवाओं को उच्च गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण प्रदान करना और जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक, छिंदवाड़ाको स्वीकृत पांच वित्तीय साक्षरता केंद्र परियोजनाओं के माध्यम से वित्तीय समावेशन की प्रक्रिया को तीव्र करते हुए करीब 33 हजार बैंक खाते खोलना आदि का उल्लेख भी इस संभाव्यतायुक्त ऋण योजना में किया गया है।