छिंदवाड़ा जिले के 15 जलाशयों की ऊंचाई बढ़ाने की स्वीकृति 

 


प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ, जिले के सांसद श्री नकुल नाथ और प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुखदेव पांसे की विशेष पहल पर राज्य शासन द्वारा  छिंदवाड़ा जिले के 15 जलाशयों/स्टॉप डैम की  ऊंचाई बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसमें खैरवाड़ा स्टॉपडैम, घाट परासिया जलाशय, गाडरवाड़ा जलाशय, दूधा जलाशय, छाबड़ी स्टॉपडैम, बोधकीढाना स्टॉपडैम, बंधी स्टॉपडैम, अंधोरी बैराज, शाहपुरा स्टॉपडैम, पथराखोखर जलाशय, लखदा जामहोड़ी, पटानिया बैराज, भावरा बैराज, कोहका दमुआ तथा हर्रई जलाशय की ऊंचाई बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।