अवैध अतिक्रमणों को तत्काल हटाएं 


 भोपाल शहर को सुंदर एवं व्यवस्थित बनाना हमारी पहली प्राथमिकता है इसके लिए सभी अनुविभागीय अधिकारी अपने क्षेत्रों का सतत निरीक्षण करें और अतिक्रमणों को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने के साथ ही अतिक्रमणकर्ताओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही भी करें । यह निर्देश कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े ने आज कलेक्ट्रेट में सम्पन्न समय सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए । 
 बैठक में कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वह नगर निगम के अमले के साथ अपने अपने क्षेत्रों का सतत निरीक्षण करें,  अतिक्रमण को हटाने के साथ ही अतिक्रमणकर्ता के विरूद्ध सख्त कार्यवाही भी करें । उन्होंने कहा कि भोपाल को सुंदर एवं व्यवस्थित बनाएं । उन्होंने कहा कि अपात्र बीपीएल कार्डधारियों के नाम गरीबी रेखा से हटाकर पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें । उन्होंने सभी एसडीएम से कहा है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के विगत 10 वर्षों का शासकीय भूमियों का भूमि रिकार्ड उपलब्ध करायें ।
  कलेक्टर श्री पिथोड़े ने अपर कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि लोक सेवा केन्द्र सहित अधीनस्थ कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर साफ सफाई सहित कार्यालयों के पेडिंग कार्य को भी देंखे । उन्होंने परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में प्रदूषण को बढ़ावा देने वाले वाहनों के मालिकों के विरूद्ध कार्यवाही कर अर्थदण्ड अधिरोपित करें एवं ऐसे वाहनों को शहर की सड़कों पर चलने की अनुमति नहीं दी जाए, जिससे प्रदूषण को बढ़ावा मिल रहा है । 
 बैठक में कलेक्टर ने सी.एम.हेल्पलाईन, जन अधिकार सहित आम नागरिकों से संबंधित आवेदनों/प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों से कहा कि वे कार्यों में गंभीरता लायें और निर्धारित समय सीमा में आवेदनों/प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करें। आम जनता को शासन की कल्याणकारी योजना से लाभांवित करें । बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे.पी.सचान, श्री आर.पी.भारती, श्रीमती वंदना शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे ।