अपनी मांगों को लेकर सीएम कमलनाथ से मिलेंगे वाहन परिचालक

भोपाल चालक परिचालक कल्याण संघ के प्रदेश सहसचिव शेख मतीन अंसारी ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात करेंगे। श्री मतीन ने बताया कि रविवार, 29 दिसंबर को भोपाल रवाना होकर पूरे प्रदेश का भ्रमण करेंगे। जिसके बाद वापस जत्था भोपाल पहुंचेगा। जहां मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात कर अपनी समस्याओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। सहसचिव अंसारी के मुताबिक वाहन परिचालकों की काफी समस्याएं हैं, आज बमुश्किल तीन हजार रुपए प्रतिमाह वेतन मिलता है, ओवर टाइम भी नहीं मिलता। उनके मुताबिक तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक रुपए में गेहूं देने और परिचालकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दिलाने का आश्वासन दिया था, साथ ही 18 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन करने की बात भी कही थी, लेकिन आज तक किसी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। इन सब बातों को लेकर परिचालकों ने एक बैठक रखी। वहीं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भी परिचालक संघ की समस्याओं के समाधान के लिए आश्वासन दिया था। जिसमें इंटक प्रदेशाध्यक्ष जी टी त्रिपाठी भी मौजूद थे। उन्होंने सभी परिचालकों से इस रैली में शामिल होने की अपील की है। श्री अंसारी की मानें तो निजी कंपनियों में काम करने वाले वाहन परिचालक शोषण का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने सीएम से मिलकर समस्या का समाधान की उम्मीद जताई है।