प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण का प्रयास किया जाता है और जिन आवेदनों का तुरंत निराकरण नहीं हो पाता है, उनका समय सीमा में निराकरण करना सुनिश्चित किया जाता है । इस तारतम्य में 5 दिसंबर 2019 को छिन्दवाडा जिले के पांढुर्णा विकासखंड के ग्राम तिगांव में संपन्न शिविर के दौरान ग्राम वनगांव और मोही की शासकीय माध्यमिक शाला के 14 छात्र-छात्राओं को जब नि:शुल्क सायकिल मिली तो वे प्रसन्न हो उठे। अब इन छात्र-छात्राओं को पैदल नहीं चलना पड़ेगा, बल्कि वे घर से स्कूल तक सायकिल से आना-जाना करेंगे। साथ ही समय पर स्कूल पहुंचेंगे और घर भी समय पर वापस आ जायेंगे।
ग्राम तिगांव में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर में शासकीय माध्यमिक शाला वनगांव की कक्षा छठवीं की छात्रायें कुमारी नेहा मर्सकोले, कुमारी रोशनी चौधरी, कुमारी महिमा धोटे, कुमारी दुर्गा उइके, कुमारी आरती भादे, कुमारी सानिका कवरेती, कुमारी हर्षिका साबले, कुमारी पूर्णिमा गाकरे, कुमारी शालिनी कवरेती और कुमारी योगिता बोबड़े तथा शासकीय माध्यमिक शाला मोही के कक्षा छठवीं के छात्र अमित नागवंशी व छात्रायें कुमारी उमा धुर्वे, कुमारी धुर्गा धुर्वे और कुमारी वनदेवी नागवंशी को जैसे ही प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने सायकिल प्रदाय की, इन विद्यार्थियों में प्रसन्नता और हर्ष की लहर झलकनें लगी और वे खुश थे कि अब घर से सायकिल से स्कूल आयेंगे एवं उन्हें पैदल भी नहीं चलना पड़ेगा। सभी विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की इस सक्रियता पर उन्हें धन्यवाद दिया है।
"आपकी सरकार आपके द्वार’ शिविर में सायकिल पाकर 14 छात्र-छात्रायें हुये प्रसन्न"