प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ, जिले के सांसद श्री नकुल नाथ और प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुखदेव पांसे की विशेष पहल पर छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय पर आगामी 15 एवं 16 दिसंबर को राज्य स्तरीय कॉर्न फेस्टिवल का आयोजन किया गया है । इस राज्य स्तरीय समारोह में जन समुदाय की अधिकाधिक सहभागिता के लिये मुख्य कार्यक्रम के पूर्व नवाचार करते हुये विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में कॉर्न फेस्टिवल को रोचक बनाने के उद्देश्य से 12 दिसंबर से पुलिस ग्राउंड में पतंग उत्सव का आयोजन किया गया है जिसमें 12 से 14 दिसंबर तक मक्का आधारित थीम पर निर्मित की गई बड़ी-बड़ी पतंगों को काईट फ्लाइंग शो में शहर के बच्चों द्वारा उड़ाया जाएगा। इस उत्सव के माध्यम से शहर के हर आयु वर्ग के जन सामान्य कार्यक्रम में सहभागी हो सकेंगे। पतंग उत्सव की अवधि में ही एक्सपर्ट के द्वारा बच्चों को बड़ी पतंगे निर्मित करने की तकनीक सिखाई जाएगी । खास बात यह होगी कि यह सभी पतंगे मक्का आधारित थीम पर ही रहेंगी।
आज से 14 दिसंबर तक मक्का आधारित थीम पर चलेगा पतंग उत्सव