आम आदमी अपना सारा जीवन अपने और अपने परिवार की मूलभूत आवश्यकताओं रोटी, कपडा और मकान बनाने में व्यतीत कर देता है, लेकिन फिर भी कई बार लाख प्रयासों के बावजूद उसके लिये ये सभी आवश्यकतायें जुटा पाना संभव नहीं हो पाता। ऐसे जरूरतमंद लोगों की खुशहाली के लिये मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की विशेष पहल पर कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा के मार्गनिर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। जिला प्रशासन के इन प्रयासों से जिले के छिन्दवाडा विकासखण्ड के ग्राम खुटिया के श्री सीताराम पिता पोपसिंग के परिवार में खुशहाली का माहौल है । इसकी वजह यह है कि श्री सीताराम अब ग्राम आबादी के भूखण्ड के भू-स्वामी बन गये हैं ।
ग्राम खुटिया के श्री सीताराम ने बताया कि वे स्वयं की जमीन नहीं होने के कारण अपने परिवार के साथ पिछले कई वर्षों से ग्राम के एक भू-खण्ड में कच्चा रहवास बनाकर रह रहे थे। उन्हें यह पता नहीं था कि जमीन किसकी है। हमेशा यह डर बना रहता था कि यहां से उन्हें हटा दिया गया तो वे अपने परिवार को लेकर कहां जायेंगे। जैसे-तैसे बनी मजदूरी द्वारा उनका घर चलता था, जमीन खरीदना तो बहुत दूर की बात थी, लेकिन मुख्यमंत्री श्री नाथ की विशेष पहल पर कलेक्टर डॉ.शर्मा द्वारा राजस्व अधिकारियों के माध्यम से राजस्व संबंधी प्रक्रिया पूर्ण कर ग्राम के कुछ भू-खण्डों को आबादी भूमि घोषित किया गया जिससे श्री सीताराम जैसे जरूरतमंद लोगों का भू-स्वामी बनने का सपना साकार हो सका है और परिवार में खुशहाली का माहौल है। इसके लिये श्री सीताराम और उसके परिवार ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की महत्वाकांक्षी व जनकल्याणकारी योजना 'आपकी सरकार, आपके द्वार' आमजन के लिये महत्वपूर्ण योजना साबित हो रही है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत एक ओर जहां आम जन की समस्याओं का त्वरित और यथाशीघ्र निराकरण हो रहा है, वहीं दूसरी ओर जनप्रतिनिधिगण और जिला प्रशासन उनके ग्राम पहुंच कर उन्हें विभिन्न शासकीय योजनाओं के अंतर्गत हितलाभ प्रदाय कर रहे हैं। सहजता के साथ शासकीय योजनाओं का लाभ मिलने से हितग्राहियों में प्रसन्नता का भाव अलग ही झलक रहा है, क्योंकि उन्हें यह महसूस हो रहा है कि अब उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के साथ सुना जा रहा है और उनका वास्तविक समाधान किया जा रहा है। इसी कडी में 18 नवंबर 2019 को छिंदवाडा जनपद पंचायत के ग्राम बोहनाखैरी में प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुखदेव पांसे के मुख्य आतिथ्य में “आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर संपन्न हुआ। मुख्य शिविर के पूर्व कलेक्टर डॉ.शर्मा के नेतृत्व में जिला प्रशासन की पूरी टीम ने चिन्हित ग्राम खुटिया और लोनियामारू में चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्यायें सुनीं और विभिन्न हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण किया। इसी दौरान श्री सीताराम को भी ग्राम खुटिया के आबादी भू-खण्डधारक का प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया है जिससे वह और उसका परिवार प्रसन्न है।
आबादी का भूखण्ड धारक का प्रमाण पत्र मिलने से श्री सीताराम के परिवार में आई खुशहाली