मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ एवं छिंदवाड़ा सांसद श्री नकुल नाथ की प्रेरणा से कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा के निर्देशन में जिले में कॉर्न फेस्टिवल का आयोजन 15 एवं 16 दिसंबर को वृहद स्तर पर किया जा रहा है। कॉर्न फेस्टिवल के अंतर्गत 7 दिसंबर शनिवार को जिले के सभी शासकीय-अशासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हाई सेकेंडरी, सीबीएसई स्कूल के बच्चों के लिए सिटी विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। हर्ष का विषय यह है कि जिले के 2 लाख 75 हजार से अधिक बच्चों ने एक साथ इस प्रतियोगिता में शामिल होकर जिले का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होना सुनिश्चित कर दिया है। यह अपने आप में कॉर्न फेस्टिवल 2019 और जिले की विशेष उपलब्धि होगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं कॉर्न फेस्टिवल के नोडल अधिकारी श्री गजेंद्र सिंग नागेश ने बताया कि 'गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड', यूनाइटेड स्टेट बेस्ड एजेंसी है। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से श्री आलोक कुमार साउथ एशिया के हेड है। इस गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जिले ने “मोस्ट पीपल ड्रॉइंग इन ए थीम” पर एक ही विषय कॉर्न पर एक साथ 2 लाख 75 हजार से अधिक पेंटिंग बनाकर इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए अपना नाम सुनिश्चित कर दिया है। इस पेंटिंग प्रतियोगिता में जिले के सभी 4 हजार 674 स्कूलों के लगभग 2 लाख 75 हजार से अधिक बच्चों ने पेंटिंग बनाकर इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए अपनी सहभागिता दी है । इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी स्कूली बच्चों, उनके अभिभावकों एवं शिक्षा विभाग के शिक्षकों एवं अधिकारियों को बधाई दी गई है। विद्यार्थियों के उत्साहवर्ध्दन के लिए प्रत्येक विद्यालय की प्रथम 3 चयनित पेंटिंग और जिला एवं विकासखंड स्तर से प्रथम, व्दितीय और तृतीय चयनित पेंटिंग का जिले में आयोजित कॉर्न फेस्टिवल में आम जन के लिए प्रदर्शन किया जाएगा। शाला में प्रथम आने वाली पेंटिंग को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा और विकासखंड एवं जिले में चयनित प्रथम, व्दितीय और तृतीय पेंटिंग को शील्ड प्रदान की जाएगी। साथ ही जिले में प्रथम पेंटिंग को 5 हजार एक सौ रूपये, व्दितीय पेंटिंग को 3 हजार एक सौ रुपये और तृतीय पेंटिंग को 2 हजार एक सौ रुपये का नगद पुरस्कार 16 दिसंबर को कॉर्न फेस्टिवल में प्रदान किया जाएगा।