राज्य शासन के निर्देशानुसार 16 दिसंबर के दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया जायेगा। वर्ष 1971 के युध्द में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी सेना पर विजय को याद रखने के लिए विजय दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के मुख्य आतिथ्य में शौर्य स्मारक परिसर अरेरा हिल्स भोपाल में आयोजित किया गया है। जिला मुख्यालय पर यह कार्यक्रम प्रभारी मंत्री के नेतृत्व में आयोजित किया जायेगा। इस दौरान जिले में निवासरत भारत-पाक युध्द सन 1971 के युध्द में शामिल शहीदों के परिजन तथा युध्द में भाग लेने वाले सैनिकों को गरिमापूर्ण ढंग से आमंत्रित कर सम्मानित किया जायेगा। विजय दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर विजय दिवस दौड़ का आयोजन किया जाएगा। तहसील मुख्यालयों, नगर परिषद, नगर पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शामिल करते हुए विजय दिवस पर चर्चा एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। 16 दिसंबर 1971 को भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी सेना पर हुई शानदार विजय के दृष्टिगत इस घटनाक्रम के गौरव को नई पीढ़ी को अवगत कराने के लिए सभी प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में विजय दिवस के संबंध में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर विशेष निबंध प्रतियोगिता तथा वाद-विवाद, भाषण एवं अन्य उपयुक्त कार्यक्रम इत्यादि के आयोजन के निर्देश भी दिए गए हैं।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जनसंपर्क विभाग भोपाल द्वारा विजय दिवस के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्रों की जानकारियों पर केंद्रित लघु फिल्मों का संकलन तैयार कर मुख्यमंत्री श्री नाथ के संदेश के साथ इसका प्रचार-प्रसार किया जायेगा। विजय दिवस के महत्व को रेखांकित करने के लिए जनसंपर्क विभाग को विशेष प्रचार सामग्री मुख्य रूप से उस समय की उपलब्ध लघु फिल्मों की शॉर्ट क्लिपिंग एवं पूर्ण फिल्मों की क्लिपिंग को शामिल करते हुए उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। सभी छविगृहों में भी इंटरवल पर 2 मिनट की लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। संस्कृति विभाग द्वारा भारत की विजय को दर्शाने वाली फिल्मों का फिल्म महोत्सव आयोजित किया जाएगा तथा इन फिल्मों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग एवं उच्च शिक्षा विभाग को भी उपलब्ध कराएगा।