सांसद श्री नकुल नाथ व जिले के प्रभारी मंत्री श्री पांसे ने सांवरी में आयोजित  जन सभा में 139 हितग्राहियों को भू-खंडधारक प्रमाण किये वितरित 

 


जिले के सांसद श्री नकुल नाथ के मुख्य आतिथ्य में आज मोहखेड़ विकासखंड के सांवरी में जन सभा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के लोक स्वास्य्प यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने की । इस दौरान श्री नकुल नाथ ने कहा कि वे हमेशा जिले के विकास के लिये प्रयत्नशील है । युवाओं को स्व-रोजगार के साथ किसानों के हित के संबंध में जानकारी देते हुये कहा कि वचन पत्र अनुसार प्रत्येक कार्य समय पर हो रहे है । पात्र किसानों के प्रथम चरण के ऋण माफ हो चुका है । यह चार चरणों में चलेगा और सभी पात्र किसानों के 2 लाख रूपये तक के ऋण माफ होंगे । उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत तथा पेंशन की बढ़ी राशि के संबंध में जानकारी देकर कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य और सिंचाई है । उन्होंने कहा कि जिले में उच्च शिक्षा के लिये यूनिवर्सिटी खोली गई है जहां दूर-दूर से विद्यार्थी अध्ययन के लिये आयेंगे । इसके साथ ही जिले में मेडिकल कॉलेज खुल चुका है जहां अब दूरदराज के लोग इलाज के लिये आयेंगे । छिन्दवाड़ा के लोगों को इलाज के लिये नागपुर नहीं जाना पडेगा, बल्कि नागपुर के लोग इलाज के लिये छिन्दवाड़ा आयेंगे । उन्होंने कहा कि जिले में पेयजल और सिंचाई के लिये साढ़े चार हजार करोड़ रूपये के कार्य किये जायेंगे । 
 प्रभारी मंत्री श्री पांसे ने कहा कि यह बड़े गर्व का विषय है कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ और सांसद श्री नकुल नाथ जिले के विकास के लिये संवेदनशील है । वे सभी के कल्याण के लिये निरंतर कार्य कर रहे है और इसी कारण आज छिन्दवाड़ा मॉडल पूरे प्रदेश में सराहा जा रहा है । आज जिले में जो भी विकास के कार्य दिख रहे वे मुख्यमंत्री श्री नाथ व सांसद श्री नकुल नाथ के प्रयासों के कारण ही है । सभा के दौरान पांढुर्णा पूर्व विधायक श्री जतन उईके व वर्तमान विधायक श्री निलेश उईके ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी । सभा के दौरान 139 हितग्राहियों को भू-खंडधारक प्रमाण, 37 हितग्राहियों को बी.पी.एल.कार्ड और 25 हितग्राहियों को भू-अधिकार ऋण पुस्तिका की पावती दिये गये । कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, एस.डी.एम. श्री ओ.पी.सनोडिया, तहसीलदार श्री अजय शुक्ला सहित अन्य जिलाधिकारी व बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।