पूर्व मंत्री श्री दीपक सक्सेना के मुख्य आतिथ्य में छिन्दवाडा कृषि उपज मंडी कुसमैली के प्रांगण में आज कार्यालय के सामने 41.80 लाख रूपये लागत के पेवर ब्लॉक लगाने और सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन एवं कृषक सेवा केंद्र का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर मण्डी के भारसाधक अधिकारी एवं एस.डी.एम.छिंदवाडा श्री अतुल सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री इच्छित गढ़पाले, मंडी सचिव श्री के. एल. कुलमी, उप संभाग 3 मंडी बोर्ड के एसडीओ श्री संदीप बोरकर, मंडी के पूर्व अध्यक्ष श्री नंदू सूर्यवंशी एवं श्री नरेश साहू, व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री प्रवीण शुक्ला, सर्वश्री आशुतोष डागा, गुंजन शुक्ला, मनीष पांडे सहित संबंधित अधिकारी, कृषि मंडी का स्टॉफ, कृषक, व्यापारी एवं हम्माल उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि एवं पूर्व मंत्री श्री सक्सेना ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ एवं जिले के युवा सांसद श्री नकुल नाथ की मंशा के अनुरूप प्रदेश के साथ-साथ छिंदवाड़ा जिले के सर्वांगीण विकास की दिशा में विभिन्न प्रयास किये जा रहें हैं। इसी कड़ी में कृषकों, व्यापारियों और हम्मालों के हित में शासकीय एवं अशासकीय सदस्यों द्वारा बैठक कर पिछले दिनों विभिन्न निर्माण कार्यों के प्रस्तावों पर विचार किया गया। उन्हीं मंठ से एक कार्य 41 लाख 80 हजार रुपए की लागत से कुसमैली मंडी प्रांगण में पेवर ब्लॉक लगाने एवं सौंदर्यीकरण कार्य का आज शुभारंभ किया जा रहा है। आगामी समय में इस कार्य को मिलाकर लगभग 8 करोड़ रुपए के अन्य निर्माण कार्यों का शुभारंभ भी शीघ्र किया जाएगा जिसके निविदा की प्रक्रिया प्रचलन में है। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर कुसमैली मंडी को प्रदेश की अन्य बड़ी मंडियों के समकक्ष बनाने की दिशा में कार्य करना है। इसके लिये उन्होंने कृषकों, व्यापारियों और हम्मालों से भी सुझाव देने की अपील की। श्री सक्सेना ने कहा कि इस कार्य में प्रशासनिक अमला भी सक्रियता के साथ अपनी भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम में विभिन्न समस्याएं सुनते हुए उन्होंने कॉपरेटिव बैंक की एक शाखा मंडी प्रांगण में प्रारंभ करने, स्थानीय हम्मालों को प्राथमिकता के आधार पर कार्य देने और मंडी प्रांगण में पेयजल की समुचित व्यवस्था के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
कार्यक्रम में मंडी के भारसाधक अधिकारी एवं एस.डी.एम. श्री सिंह ने बताया कि मंडी समिति छिंदवाड़ा के अंतर्गत 283.66 लाख रुपए की लागत से दो कव्हर्ड ऑक्शन प्लेटफार्म, 226.89 लाख रुपए की लागत से सीमेंट कांक्रीट कार्य एवं कव्हर्ड ऑक्शन प्लेटफार्म 5 के पास समतलीकरण कार्य, 206.27 लाख रुपए की लागत से 2 हजार मैट्रिक टन गोदाम के पास सीमेंट कांक्रीट कार्य एवं गेट नंबर 3 से नवीन कव्हर्ड ऑक्शन प्लेटफार्म तक सीमेंट कांक्रीट कार्य, 68.16 लाख रुपए की लागत से ट्रॉली शेड निर्माण, हम्माल एवं तुलावटी के लिए विश्राम गृह, महिला कॉमन रूम, शेष बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य, मुख्य मंडी
प्रांगण में प्रवेश द्वार निर्माण एवं रंगाई पुताई कार्य की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है तथा निविदा प्रक्रिया प्रचलन में है । कार्यवाही पूर्ण होने के बाद शीघ्र ही इन निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया जाएगा। इसके अलावा सब्जी मंडी प्रांगण गुरैया में भूखंड वाले स्थल पर 163.40 लाख रुपए लागत से सी.सी. रोड निर्माण का कार्य भी प्रस्तावित किया गया है।
कृषक सेवा केंद्र से कृषकों की समस्याओं का होगा त्वरित निराकरण- मुख्य अतिथि श्री सक्सेना द्वारा मण्डी कार्यालय के प्रवेश द्वार के पास बनाये गये कृषक सेवा केन्द्र का रिबन काट कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने भारसाधक अधिकारी श्री सिंह एवं मण्डी स्टॉफ द्वारा कृषकों के हित में उठाये गये इस कदम की सराहना की । इस दौरान कुसमैली कृषि मंडी के भारसाधक अधिकारी एवं एस.डी.एम. छिंदवाड़ा श्री सिंह ने बताया कि कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा द्वारा विगत दिनों तहसील स्तर पर खुलवाए गए सुविधा केंद्रों की तर्ज पर कुसमैली मंडी में कृषक सेवा केंद्र का शुभारंभ भी आज किया गया है। इसके माध्यम से कृषकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा । यहां एक पंजी संधारित की जाएगी, जिसमें प्रत्येक शिकायतकर्ता की शिकायत, उसकी दिनांक, शिकायत निराकरण की स्थिति एवं मोबाइल नंबर दर्ज रहेगा। एक प्रभारी कर्मचारी के अलावा एक कंप्यूटर ऑपरेटर एवं कंप्यूटर की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी, जिससे कृषक मंडी से संबंधित अन्य जानकारियां भी तत्काल कृषकों को उपलब्ध हो सके। उन्होंने कार्यालयीन समय पर कृषक सुविधा केंद्र के भली भांति संचालन के निर्देश संबंधित कर्मचारी को दिए हैं। उन्होंने बताया कि समय-समय पर निरीक्षण द्वारा कृषक सेवा केंद्र के कार्य पर निगरानी रखी जाएगी।
पूर्व मंत्री श्री सक्सेना द्वारा कुसमैली मंडी प्रांगण में एक निर्माण कार्य का भूमि पूजन एवं कृषक सेवा केंद्र का शुभारंभ