म.प्र.राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) डॉ.श्रीनिवास शर्मा द्वारा जिले में पंचायतों के आम निर्वाचन 2019-20 की मतदाता सूची के सतत् पुनरीक्षण व निर्वाचन में पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिये जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी का गठन किया गया है । इस कमेटी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) को अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को सदस्य मनोनीत किया गया हैं । गठित कमेटी की बैठक आगामी 13 नवंबर को दोपहर 3 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) डॉ.शर्मा ने बताया कि गठित कमेटी में पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, आयुक्त नगर पालिक निगम, अतिरिक्त कलेक्टर, सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, उप संचालक जनसंपर्क, जिला पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष तथा सभी जनपद पंचायतों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है।