"खुशियों की दास्तां"  उन्नत तकनीक और कृषि उपकरणों से उत्पादन बढने से  कृषक श्री कल्लू प्रसाद धुर्वे के परिवार में आयी खुशहाली


कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने और कृषकों के जीवन स्तर में सुधार के लिये शासन निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के नेतृत्व में जिले के कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा विभिन्न शासकीय योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के माध्यम से कृषकों को हर संभव सहायता दी जा रही है । इनसे लाभान्वित होकर श्री कल्लू प्रसाद धुर्वे जैसे जागरूक कृषक बढी हुई उपज प्राप्त कर रहे हैं और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है । इसके लिये वे शासन को धन्यवाद दे रहे हैं और अन्य कृषकों को भी इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिये प्रेरित कर रहे हैं ।
    कृषक श्री कल्लू प्रसाद धुर्वे छिंदवाडा जिले के ग्राम राजाखोह के रहने वाले हैं । श्री धुर्वे ने बताया कि पिछले वर्ष उनके ग्राम के कृषकों को कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा यंत्रदूत ग्राम के रूप में चयन के बाद नई-नई तकनीकों एवं नये कृषि उपकरणों से अवगत कराया गया । प्रशिक्षण और भ्रमण कराया गया तथा वैज्ञानिकों द्वारा उन्नत कृषि के संबंध में सलाह दी गई जिससे प्रेरित होकर कृषक श्री धुर्वे ने कस्टम हायरिंग सेंटर के ट्रैक्टर द्वारा प्लाउ से खेतों की गहरी जुताई कराई । रोटावेटर द्वारा मिटटी को भुरभुरा किया  और इसके बाद नवीन कृषि यंत्र रेज्डबेड प्लांटर के माध्यम से खरीफ फसल के लिये मक्का बीज की उन्नत किस्म को 8 किलो प्रति एकड के हिसाब से 10x25 इन्च की दूरी पर बोया गया । वैज्ञानिकों द्वारा बताये गये तरीके से खाद डाली गई और समय-समय पर खरपतवार नियंत्रण करते हुये देख-रेख की गई जिसका परिणाम यह हुआ कि अनियमित एवं असमय हवा-पानी के बाद भी उनके खेत की मक्के की फसल नहीं गिरी और इन सबके बावजूद मक्के का उत्पादन 45 क्विंटल प्रति हेक्टेयर प्राप्त हुआ जो गत वर्ष की तुलना में 15 क्विंटल प्रति हेक्टेयर अधिक है । इस उत्पादन से कृषक श्री कल्लू प्रसाद धुर्वे और उनका परिवार बहुत खुश है । उनकी फसल का बढा हुआ उत्पादन देखकर अन्य कृषक भी खेती की नई तकनीक से प्रभावित हुये हैं और अगले वर्ष इस तकनीकी का प्रयोग करने के लिये उत्सुक हैं ।