जिले में एक से 13 जनवरी तक जय जगत ग्लोबल न्याय और शांति यात्रा का आयोजन

 


महात्मा गांधी के 150वें जन्म वर्ष को समारोहपूर्वक मनाने के संबंध में प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है । इस दौरान 11 अक्टूबर से 30 जनवरी तक जय जगत ग्लोबल न्याय और शांति यात्रा 2020 प्रदेश के विभिन्न जिलों में पैदल यात्रा करेगी । छिन्दवाड़ा जिले में यह यात्रा दल एक से 13 जनवरी तक यात्रा करेगा जिसमें अहिंसक प्रशिक्षण के साथ ही आम जन के साथ बैठक होगी । कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा ने जिले के सौंसर और छिन्दवाड़ा के राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों एवं सौंसर मोहखेड़ और छिन्दवाड़ा के तहसीलदारों व जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये है कि पैदल यात्रा के दौरान यात्रा दल को यथावश्यक सहयोग प्रदान किया जाना सुनिश्चित करें । 
 अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश शाही ने बताया कि जय जगत ग्लोबल न्याय और शांति यात्रा आगामी एक जनवरी को परसिया से जिले के ग्राम प्रधानघोघरी पहुंचेगी और आम जन के साथ बैठक करेगी । यह यात्रा 2 जनवरी को प्रधानघोघरी से खूनाझिरखुर्द, 3 जनवरी को खूनाझिरखुर्द से छिन्दवाड़ा पहुंचकर, 4 जनवरी को छिन्दवाड़ा में आम जन के साथ बैठक करेगी । साथ ही 5 से 7 जनवरी तक छिन्दवाड़ा में अहिंसक प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण देगी । यह यात्रा 8 जनवरी को छिन्दवाड़ा से प्रस्थान कर ग्राम गाडरवाड़ा पहुंचेगी एवं 9 जनवरी को गाडरवाड़ा से इकलबिहरी, 10 जनवरी को इकलबिहरी से सिल्लेवानी, 11 जनवरी को सिल्लेवानी से रामाकोना, 12 जनवरी को रामाकोना से सौंसर और 13 जनवरी को सौंसर से लोधीखेड़ा पहुंचकर आम जन के साथ बैठक करेगी । यह यात्रा 14 जनवरी को लोधीखेड़ा से केलवद के लिये प्रस्थान करेगी ।