आदिवासी बाहुल्य ग्राम छिंदी में वृहद विधिक साक्षरता और जागरूकता शिविर संपन्न


म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर की सदस्य सचिव एवं न्यायाधीश श्रीमती गिरिबाला सिंग के निर्देशों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष और जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बी.एस.भदौरिया के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गत दिवस जिला प्रशासन द्वारा आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के आदिवासी विकासखंड तामिया के पातालकोट क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य ग्राम छिंदी में संपन्न शिविर में वृहद विधिक साक्षरता और जागरूकता शिविर भी संपन्न हुआ । शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज श्री विजय सिंह कावछा, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सोमनाथ राय, कार्यालयीन कर्मचारी सर्वश्री संतोष देवघरे, शेखर कुमार शीलू व रामकिशन धुर्वे, पैरालीगल वॉलेन्टियर्स सर्वश्री बबलू देशमुख, गनीराम कवरेती व अशोक मरकाम, जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीणजन उपस्थित थे ।   
 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज श्री कावछा ने बताया कि शिविर में विधिक सेवा स्टॉल के माध्यम से और मंच से ग्रामीणों को विधिक सलाह देने के साथ ही राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई । शिविर स्थल पर पातालकोट क्षेत्र के 12वीं पास व्यक्तियों को पैरालीगल वॉलेन्टियर्स बनाने के लिये चिन्हित किया गया जिनका चयन होने के बाद वे पातालकोट व विभिन्न ग्रामों की बड़ी ग्राम पंचायतों में स्थापित विधिक सहायता क्लीनिक में सेवायें दे सकेंगी । प्राधिकरण द्वारा शिविर में आये सभी ग्रामीणों और हितग्राहियों के लिये शुध्द, पौष्टिक व ताजे भोजन की व्यवस्था की गई तथा अंत में नालसा/सालसा की विभिन्न योजनाओं के पम्पलेट्स वितरित किये गये । शिविर के बाद सचिव श्री कावछा द्वारा ग्राम बिजौरी में स्थापित वन्या रेडिया प्रसारण के माध्यम से स्थानीय भाषा में नालसा/सालसा की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रसारण भी प्रारंभ कराया गया जिन्हे आने वाले कई दिनों तक रेडियो के माध्यम से स्थानीय लोग सुन सकेंगे और इसका लाभ उठायेंगे ।